एंड्राइड क्या है ? Android Meaning In Hindi .

एंड्राइड क्या है ? हम में से बहुत से लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और आप कहि पर भी चले जाएं आप को हर जगह एंड्राइड यूजर देखने को मिलेंगे । ऐसा इसलिए है क्योकि  Android अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती दाम पर अच्छा स्मार्टफोन सर्विस प्रदान करता है और Android वाले स्मार्टफोन आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है

आप मे से बहुत लोगो को यह पता होगा कि Android Kya Hai ? और इसका नाम सुनते ही आपका दिमाग सीधे अपने फ़ोन पर जाता होगा कि यही तो Android है लेकिन क्या आप को यह पता है कि आखिर इसकी क्या खासियत है जो इसको दूसरे स्मार्टफोन से अनोखा बनाती है दोस्तो आज के इस आर्टिकल में एंड्राइड क्या है और इसकी खासियत क्या है ?

एंड्राइड क्या है ?

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि लिनक्स कार्नर के ऊपर आधारित है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है लिनक्स एक ओपन सोर्स और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे बहुत सारे परिवर्तन करके एंड्राइड तैयार किया गया है लिनक्स का इस्तेमाल सर्वर और डेस्कटॉप कंप्यूटर में होता है इसीलिए एंड्राइड को खास करके टच स्क्रीन मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए बनाया गया है ताकि जो फंक्शन जो एप्लीकेशन हम एक कंप्यूटर में इस्तेमाल करते है उसे आसानी से अपने मोबाइल पर भी उपयोग कर सकते है

 

एंड्राइड क्या है ?

 

 

एंड्राइड का इतिहास क्या है ?

एंड्राइड की शुरुआत साल 2003 में एंड्राइड INC की निर्माता ANDY RUBIN ने की थी जिसे सन 2005 में गुगल ने इस कंपनी को खरीद लिया और उसके बाद ANDY RUBIN को ही एंड्राइड देवेलोपेर्स का हेड बना दिया गया था गूगल को एंड्राइड एक बहुत ही नई और दिलचस्प लगी इसकी मदद से वह एक पावरफुल OS बना सकता था

 

एंड्राइड

 

एंड्राइड को ऑप्टिसली 2007 में गूगल द्वारा लॉन्च किया गया और साथ ही एंड्राइड OS के देवोलोपर की घोषणा भी की गई थी साल 2008 में HTC  को मारकेट में लॉन्च किया गया था जो एंड्राइड OS पर चलने वाला पहला फ़ोन था उसके बाद दोस्तो Android के काफी सारे वर्शन लॉन्च किए गए जिसे Android के युवा उपभोक्ताओं द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला Android की पॉपुलर होने के बाद सन 2013 में ANDY RUBIN ने गूगल को अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए छोड़ दिया था इनके जाने के बाद सुंदर पिचाई को Android का हेड नियुक्त किया गया सुंदर पिचाई के नेयुवयुत में आज Android सफलता के शिखर में आगे बढ़ता चला जा रहा है

 

इसे भी पढ़े — IOS KYA HAI ?

 

एंड्राइड के फ्यूचर्स क्या है ?

एंड्राइड एक  बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है एंड्राइड के फ्यूचर इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाते है और उनकी जानकारी भी आप को जाननी चाहिए

1. User Interface – एंड्राइड एक ब्यूटीफुल यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसे कोई भी आम इंसान जो पहली बार फ़ोन का उपयोग कर रहा है वह भी इसे आसानी से चला सकता है

2. Multi language sport – एंड्राइड multiple language यानी बहुत सारी भाषाओ को सपोर्ट प्रदान करता है जैसे इंग्लिश हिंदी। मराठी पंजाबी गुजराती बंगाली तेलगु इत्यादि आप अपने पसंदीदा भाषा को चुन कर अपने फ़ोन में उपयोग सकते है

3. Multiple tasking – Multitasking का मतलब है कि आप एक साथ विभिन्न चीजे को कर सकते है जैसे आप गूगल पर सर्च कर रहे है और उसके साथ ही म्यूजिक यानी गाने भी सुन सकते है साथ ही किसी फ़ाइल को डाउनलोड भी कर सकते है

4. CONNECTIVTY –  एंड्राइड में  कनेक्टिवटी के बारे में बात कर रहे तो इसमें WIFI। ब्लूएटूथ आदि पाए जाते है जिसे हम आसानी से दूसरे नेटवर्क के साथ अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है

5. APPLICATION – एंड्राइड में आप अपनी मन पसंद की एप्लीकेशन इनस्टॉल कर के आप यूज़ कर सकते है एंड्राइड OS में गूगल प्ले स्टोर एक BY डिफाल्ट अप्प होता है जो उपयोक्ताओं को फ्री में अप्प डाउनलोड करने की अनुमति होता है गूगल प्ले स्टोर से आप अनगिनत अप्प आप डाउनलोड कर सकते है

Android OS की खास बात यह है कि यह एक फ्री ओपन सोरेस ऑपरेटिंग सिस्टम है यानी इसका इस्तेमाल किसी भी स्मार्टफोन में किया जा सकता है इसका कोड को भी देवोलोपर देख सकता है और बाद में अपने जरूरत के हिसाब से इसमे बदलाव कर सकता है इसे प्रोग्राम और देवोलोपर को एंड्राइड के लिए अप्प्स बनाने में आसानी होती है जो किसी और OS में नही होती है यही वजह है जो बहुत से प्रदर्षित कंपनी OS पर चलने वाले स्मार्टफोन और लैपटॉप को मार्केट में लॉच कर रहे है

 

 

 

गूगल द्वारा बनाई गई इस OS को आज दुनिया मे प्रायः सभी मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता है गूगल एंड्राइड OS और भी बेहतरी बनाने के लिए नए वर्शन लाता रहता है इस नए वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए आप को हर बार एक नया फ़ोन खरीदने की कोई आवश्यकता नही है ये वर्शन आप  के फ़ोन में ही Android अपडेट के रूप में मिलता है जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है अपडेट करने से आप के मोबाइल फ़ोन में बहोत सारे नए फ्यूचर पा सकते है और इसके साथ एक अपडेट के बाद के फ़ोन की स्पीड और परफॉमेंस में बढ़ोतरी होती है

 

एंड्राइड के वर्शन क्या है ?

गूगल ने अब तक एंड्राइड के 9 वर्शन लॉन्च किए है गूगल इस नए वर्शन को सुविधाओ और अलग अलग समय पर लॉन्च करता है गूगल लगातार Android OS देवेलोपेर्स पर काम कर रहा है और हर साल एक नया वर्शन लॉच कर रहा है गूगल Android के वर्शन का नाम मिठाई या डेटेज पर रखता है जैसे –

  • Cupcake
  • Donut
  • Eclair
  • Froyo
  • Gingerbread
  • Honeycomb
  • Ice cream
  • Sandwich
  • Jelly Bean
  • KitKat
  • Lollopop
  • Marshmallow
  • Nougat
  • Oreo
  • Pie

 

 

गूगल का लेटेस्ट वर्शन पाई है जिसे अगस्त 2018 में लॉच किया गया है अभी यह गूगल fixel और कुछ चुनूंद स्मार्टफोन के लिए use किया गया है इसमें बहोत सारे नए एडवांस फ्यूचर है जो इसे खास बनाते है अन्य एड्रॉयड समार्टफोन जैसे SONY, XIOMI, OPPO, VIVO, ONEPLUS इत्यादि को PIE वर्शन का अपडेट अब तक मिल गया होगा

गूगल एक और वर्शन Android Q लॉच करने वाला था जिसके बारे में अब कोई खबर नही मिली है कहा जा रहा है कि Android PIE के बाद इसमें और भी नए FUTURE ADD किये गयेहै और साथ मे यूजर की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमे नए सेफ्टी फ्यूचर भी इनस्टॉल किये गए है शुरुआत में Android इतना विकशित नही था

जितना कि वह आज है समय के साथ साथ Androidमें विकास होता गया और इसमें हर बार नए नए फ्यूचर ADD होते गए आज के समय मे Android करीब करीब हर वह काम कर सकता है जो एक कंप्यूटर सिस्टम करता है Androidको पहले सिर्फ मोबाइल के लिए ही लॉच किया गया था लेकिन जैसे जैसे इसका मार्केट बदलता गया वैसे वैसे गूगल ने इसे बाकी डिवाइस जैसे। स्मार्टफोन वाच आदि पर भी Android को लॉच करना शुरु कर दिया है

निष्कर्ष 

दोस्तो आशा है कि आप इस आर्टिकल में एंड्राइड क्या है इसमें फ्यूचर और नए वर्शन के बारे में जानकारी दी गयी है वह सब कुछ अच्छे से समझ आ गयी होगी अगर आप को इस आर्टिकल से जुड़ी कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते है हम आप के परेशानी को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे

Default image
RAHUL

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम राहुल विश्वकर्मा है , और मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ । मैं अभी कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा कर रहा हूँ , मुझे टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी शेयर करना बेहद पसंद है । अगर आप टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर , इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये से सम्बंधित विषय मे रुचि रखते है , तो यह ब्लॉग आप के लिए ही बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *