Coupondunia App क्या होता है – Coupondunia App से पैसा कैसे कमाए 2021.

Coupondunia app के माध्यम से किसी भी online Shopping करते है तो हमे कैशबैक मिल सकता है । Coupondunia use कैसे करे ? Coupondunia से कैशबैक कैसे कमाये इसके बारे में आज हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Coupondunia App क्या है – What is Coupondunia App in hindi ?

 

Coupondunia एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन रिचार्ज करके ऑनलाइन खरीदारी करके आदि कामो को करके आप आसानी से कैशबैक कमा सकते है ।आज कल के इंटरनेट की दुनिया मे जितने भी ऑनलाइन e commers कंपनिया जितनी भी मोबाइल रिचार्ज अप्प है इन सब पर आप को कैशबैक मिलता है । जब आप को कैशबैक मिलता है तो वह कैशबैक आपके Coupondunia Wallet में जाकर जुड़ जाता है । एक समय के बाद आप अपने इस wallet वाले पैसे को Redeem करके आप अपने एकाउंट में भेज सकते है।

 

Coupondunia के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। 

 

Coupondunia भारत मे सबसे बड़ी ऑफर और कैशबैक देने वाली साधन है । Coupondunia का Zometo , Sweegy जैसे और भी प्लेटफार्म अमेज़न फ्लिपकार्ट आदि जैसे ईकॉमर्स वेबसाइट और इसी तरह की और भी प्लेटफॉर्म आदि से टाइअप है ।

इस एप्प के माध्यम से आपको कंपनी के द्वारा 2000 से ज्यादा भी कैशबैक मिलता है ।जो कि अभी इंटरनेट की दुनिया मे काफी लोकप्रिय है और इसका इस्तेमाल आमतौर पर लोग रोजाना करते ही है । कूपन दुनिया का इस्तेमाल करके खरीदारी पर आप को हर खरीदारी पर कैशबैक मिलता है ।जो कि आप के CD wallet में जोड़ दिया जाता है । जब आप के वॉलेट में 250 रुपये से अधिक हो जाते है तो आप इन रुपयो को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।

 

Freelancing क्या है ? 

 

How to use Coupondunia App in hindi – Coupondunia App का इस्तेमाल कैसे करे ?

 

कूपनदुनिया का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है अगर आप इस एप्प को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो तो भी आप इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है । इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को इसको अपने फ़ोन में इंसटाल करना होगा और उनके बाद आप को उसमे रेजिस्टेशन करना होगा । अब हम आप को बताने वाले है कि इस एप्प को डाउनलोड कैसे करे और इसका इस्तेमाल कैसे करे ।

 

How to Download Coupondunia App – Coupondunia App को Download कैसे करे ?

 

कूपनदुनिया को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए कुछ बेसिक स्टेप है

स्टेप 1 सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वह पर सर्च करे Coupondunia .

स्टेप 2 इसको सर्च करने के बाद आप इनस्टॉल बटन पा क्लिक करे।

स्टेप 3 जब इनस्टॉल हो जाये तो आप उसको ओपन ऑप्शन पर क्लिक करे ।

 

How to Registration on Coupondunia App –  Coupondunia App पर Registration कैसे करे ?

 

जब आप इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते है तो आप का सबसे पहला काम होता है इस एप्प में रजिस्ट्रेशन करना । रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को कुछ बेसिक स्टेप को फॉलो करना होगा ।

स्टेप 1 सबसे पहले कूपन दुनिया अप्प को ओपन कर ले । ओपन करने के बाद आप को मेन पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे ।

स्टेप 2 आप को नीचे की तरफ अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप 3 प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को अपने facebook या google account से रजिस्ट्रेशन करना होगा ।

स्टेप 4 इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।

 

Coupondunia App से पैसा withdraw कैसे करे ?

 

मैंने आप को ऊपर ही बताया है कि जब आप के वॉलेट में 250 रुपए से अधिक हो जाते है तो आप इस पैसे को अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है आप को अपने एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है ।

स्टेप 1 आप को अपने कूपन दुनिया के एकाउंट में लॉगिन होना होगा ।

स्टेप 2 लॉगिन होने के बाद आप को ऊपर की तरफ कोने में दी गयी तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप 3 क्लिक करने के बाद अब आप Withdraw money वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

स्टेप 4 आपको नीचे की ओर एक withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से कोई का भी एक ऑप्शन क्लिक करे ।

स्टेप 5 कोई सा भी ऑप्शन चुनने के बाद आप next आगे बढ़े।

अगर आप ने बैंक एकाउंट वाला ऑप्शन पर क्लिक किया है तो आप को अपने बैंक का डिटेल यानी एकाउंट नंबर और IFSC कोड को देना होगा उसके बाद ही आप का पैसा आपने एकाउंट में ट्रांसफर हो पायेगा ।

निष्कर्ष 

आशा है की आप को इस पोस्ट में दिए गए विषय पर ( Coupondunia App क्या होता है , Coupondunia App से पैसा कैसे कमाए 2021.) पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आप को इस पोस्ट से जुडी कोई भी परेशानी हो तो आप हमे निचे कमेंट में जरूर बताये जिससे हम आप के परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सके।

 

 

Default image
RAHUL

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम राहुल विश्वकर्मा है , और मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ । मैं अभी कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा कर रहा हूँ , मुझे टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी शेयर करना बेहद पसंद है । अगर आप टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर , इंटरनेट और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये से सम्बंधित विषय मे रुचि रखते है , तो यह ब्लॉग आप के लिए ही बनाया गया है ।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *