Graphic Card kya hai ? अगर आप कोई नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो आप ने देखा होगा की high graphic card वाले लैपटॉप सिंपल यानि नार्मल लैपटॉप के comparison में थोड़े महगे होते है हलाकि ग्राफिक कार्ड सभी कंप्यूटर लैपटॉप में आते ही है लेकिन इसमें मेमोरी का डिफ्रेंस आ जाता है अगर आप साधारण ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है
तो आप को लैपटॉप सस्ता मिल जायेगा लेकिन अगर २ GB मेमोरी या इससे ज्यादा वाले ग्राफिक कार्ड के साथ लैपटॉप खरीदते है तो आप को लैपटॉप महगा मिलेगा तो आप इस महगाई की वजह जानना चाहते होंगे की आखिर हाई ग्राफिक कार्ड वाले लैपटॉप या कंप्यूटर महगे क्यों होते है और ग्राफिक्स कार्ड का लैपटॉप में क्या काम होता है की यह इतना महगा होता है आज हम आप को बताने वाले है की ग्राफिक कार्ड क्या है ? और इसका कंप्यूटर में क्या उपयोग है ?
Graphic Card क्या होता है ?
Graphic Card बेसकली एक इलेक्टॉनिक कार्ड या हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जो आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा smartphone में भी यह होता है कंपनी की तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के motherboard में इन विल्ड यह कार्ड आप को मिल जाता है अगर आप चाहे तो बाजार से लाकर के एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड भी अपने कंप्यूटर में लगा सकते है
हलाकि smartphone में ग्राफिक कार्ड नहीं लगाया जा सकता है क्योकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने के लिए जगह नहीं दिया जाता है लेकिन कंप्यूटर में यह काम काफी आसान है जी हा क्योकि कंप्यूटर या लैपटॉप में इसके लिए जगह दिए जाते है जिसमे आप अपने हिसाब से ग्राफिक कार्ड लगवा सकते है तो आप को यह पता चल गया की ग्राफिक कार्ड क्या होता है ?
इसे भी पढ़े — वर्चुअल मेमोरी क्या है ?
Graphic Card काम कैसे करता है ?
क्योकि किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में हाई ग्राफिक कार्ड होना अजरुरी हो गया है क्योकि सभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गम्मिंग या प्रॉसेसिंग का काम करना चाहते है और इसके लिए ग्राफिक कार्ड का होना सबसे जरुरी है अगर आप को गेमिंग का बहोत शौक है इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलना चाहते तो इसके लिए आप के लैपटॉप या कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड का होना बहुत जरुरी है
आप को वैसे पता ही होगा की ग्राफिक कार्ड हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता है लेकिन वह नार्मल ग्राफिक कार्ड होते है जो किसी वीडियो को अच्छी तरह से चला सकते है लेकिन आप नार्मल ग्राफिक कार्ड के एडिटिंग की बड़े सॉफ्टवेयर को नहीं चला सकते है
जी है तो सबसे बड़ी बात तो यह है की बड़े सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में इनस्टॉल हो भी जाता है तो आप का लैपटॉप हैंग होने लग जायेगा मतलब ये की उसमे नार्मल ग्राफिक कार्ड है जब आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में हाई ग्राफिक कार्ड होते है तो उसका काम बड़े सॉफ्टवेयर को अच्छे से रन करना होता हो चुकी बड़े ग्राफिक कार्ड में मेमोरी होती है इसीलिए इसका प्रयोग करने पर आप के लैपटॉप की रैम फ्री हो जाती है इस तरह से आप का लैपटॉप अच्छे से काम करता है
आम भाषा में कहे तो Graphic Card का काम कंप्यूटर में चल रहे वीडियो गेम और एडिटिंग सॉफ्टवेयर को और अच्छे तरीके से चलाना होता है तो अब आप जान गए होंगे की ग्राफिक कार्ड क्या है और ग्राफिक कार्ड किस तरीके से काम करते है इसके अलावा हम आप को बता दे की बिना ग्राफिक कार्ड के लैपटॉप में गेम चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसके अलावा एक और इम्पॉर्र्टेंट बात की अगर आप का गेम बार बार हैंग हो रहा है ठीक से चल नहीं रहा हो तो समझ लीजिये की आप का ग्राफिक कार्ड नार्मल ग्राफिक कार्ड है।
निष्कर्ष
तो उम्मीद करते है की आप को Graphic Card क्या है ? और इसका काम क्या है इस्सस जुडी साडी जानकारी आप को मिल गयी होगी मेरी हमेश से यही कोशिश रहती है की आप को दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आप को इस पोस्ट से जुडी अगर कोई भी परेशानी हो तो आप हमे निचे कमेंट में जरूर बताये जिससे हम आप के परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे।